झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले (Hazaribagh District) के बरकट्ठा इलाके में हिंदुओं (Hindus) के एक शोभा यात्रा (Shobha Yatra) पर हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में श्री श्री 108 श्री शतचंडी महाराज सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के शोभा यात्रा के दौरान झुरझुरी मस्जिद के पास पथराव हुआ।
दो समुदायों के बीच तनाव के बाद झड़प हो गई। झड़प के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक समुदाय द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था, इस दौरान जुलूस भी निकाला जा रहा था। इस बीच, जब शोभा यात्रा रास्ते में एक मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों समुदायों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। घटना के बाद कुछ लोगों ने वहां रखे पुआल के ढेर में आग लगा दी।
VIDEO | Visuals of village in Jharkhand's Hazaribagh district where a religious procession was allegedly pelted with stones on Sunday evening.#Hazaribagh pic.twitter.com/wUDPbNrCkb
— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2025
यह भी पढ़ें – West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल से पलायन कर रहे हैं हिंदू! मुर्शिदाबाद में जलाए गए हिंदुओं के घर
कई जगहों पर आगजनी
बता दें कि घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। हालात को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रात होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी-छिपे पथराव किया जा रहा है। जिसकी पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक जगहों पर आगजनी हुई है। आग कहां लगाई गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगजनी और पथराव के कारण पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति है और लोग यज्ञशाला की ओर उमड़ रहे हैं।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो समुदायों के बीच पथराव और आगजनी हुई है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community