Uttar Pradesh: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई ASI Team पर पथराव, उपद्रवियों पर लाठीचार्ज

पुलिस की एक टीम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है। भड़काऊ या विवादित पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

38

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल जनपद (Sambhal District) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) का सर्वे (Survey) करने पहुंची एएसआई टीम (ASI Team) पर पथराव (Stone Pelting) किया गया है। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज (Lathi Charge) और आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जनपद में पूर्व धारा 144 (Section 144) लागू की गयी है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि जामा मस्जिद का सर्वे का काम चल रहा है। रविवार सुबह जब पुलिस टीम के साथ एएसआई टीम सर्वें के लिए पहुंची तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी से टीम ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ भारी संख्या में टीम को घेरे हुए थी।

यह भी पढ़ें – Medical College Fire Accident: दो और बच्चों की मौत, मृत नवजातों की संख्या 17 पहुंची

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र होती गई। इस दौरान भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियाें के वाहन में ताेड़फाेड़ कर दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका।

भारी संख्या में पुलिस फोर्स
टीम ने फिलहाल सर्वे का काम रोक दिया है। मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई है। साेशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है।

धारा 144 लागू
एसपी ने बताया कि इससे पहले जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगों पर नजर रखी जा रही है। स्थिति अब सामान्य है। मिली जानकारी के अनुसार, टीम सर्वे के लिए 7.30 बजे मस्जिद पहुंची थी, कुछ देर बाद भीड़ आई और नारेबाजी करने लगी। इसके बाद टीम ने उन्हें समझाया और फिर अंदर चली गई। इसके बाद भीड़ ने फिर शोर मचाना शुरू कर दिया और पथराव शुरू कर दिया।

संभल मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल के सिविल जज की अदालत में याचिका दायर कर दावा किया था कि मस्जिद एक मंदिर है, जिसके बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था। बता दें कि हिंदू पक्ष द्वारा अदालत को यह बताए जाने के बाद कि यह हरिहर मंदिर था, अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.