कांग्रेस राज में बुर्का विवाद? कर्नाटक में बस चालक ने मुस्लिम छात्राओं को बस में चढ़ने से रोका

कर्नाटक के कलबुर्गी में 27 जुलाई सुबह कुछ स्कूली छात्राएं रोजाना की तरह अपने स्कूल जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थीं। बस आने पर जब लड़कियां बस में चढ़ रही थीं तो बस ड्राइवर ने उन्हें रोक दिया।

186

कर्नाटक में हिजाब विवाद नया नहीं है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद यहां मुसलमानों के तुष्टिकरण के कारण इसका एक अलग ही रूप देखने को मिलने लगा है। अब यहां हिजाब नहीं, बुर्का विवाद सर उठाने लगा है। एक बस ड्राइवर ने कुछ स्कूली छात्राओं को बस में चढ़ने से इसलिए रोक दिया, क्योंकि उन्होंने बुर्का नहीं पहना था। इसके बाद बस ड्राइवर की लड़कियों से बहस हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

वास्तव में हुआ क्या?
कर्नाटक के कलबुर्गी में 27 जुलाई सुबह कुछ स्कूली छात्राएं रोजाना की तरह अपने स्कूल जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थीं। बस आने पर जब लड़कियां बस में चढ़ रही थीं तो बस ड्राइवर ने उन्हें रोका और पूछा कि तुम लोगों ने बुर्का क्यों नहीं पहना है। इसके बाद बस चालक नीचे उतरा और छात्राओं से बहस करने लगा। शोर सुनकर लोग वहां एकत्र हो गये। उस वक्त उस बस ड्राइवर की बातें सुनकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है।

थाना प्रभारी के चेंबर में घुसकर सब इंस्पेक्टर ने मोरी गोली, फिर क्या हुआ? जानिये, इस खबर में

बुर्का न पहनने पर बस में चढ़ने से रोका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस कमालपुर तालुका के ओकाली गांव से कलबुर्गी के बसवकल्याण जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर का कहना था कि मुस्लिम छात्राएं बुर्का पहनें, तभी उन्हें बस में प्रवेश करने दिया जाएगा। ड्राइवर के मुताबिक, मुस्लिम लड़कियों को हिजाब नहीं, बल्कि बुर्का पहनना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को इस कारण बस में चढ़ने से रोक दिया लेकिन जब अन्य यात्रियों ने बस चालक से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसने बस में तकनीकी खराबी के कारण छात्राओं को बस से नीचे उतारा था।

भाजपा विधायक ने की आलोचना
इस घटना पर मुंबई के भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की है। ट्विटर पर अतुल भातखलकर ने कहा, ‘कांग्रेस का हाथ, धर्मांधों के साथ…कर्नाटक के कलबुर्गी में एक बस ड्राइवर ने लड़कियों को इसलिए बस में चढ़ने नहीं दिया क्योंकि उन्होंने बुर्का नहीं पहना था। कर्नाटक में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से कट्टरपंथियों की हिम्मत कितनी बढ़ गई है,ये इस बात का सबूत है।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.