US Earthquake: अमेरिका में भूकंप के तेज झटके, दक्षिणी कैलिफोर्निया में लाखों लोग प्रभावित

अमेरिका में भूकंप के झटके लगे हैं। दक्षिणी कैलिफोर्निया क्षेत्र में आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.4 मापी गई।

360

अमेरिका (America) के दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में सोमवार दोपहर लगे भूकंप (Earthquake) के झटकों (Shaking) से लाखों लोग प्रभावित हुए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (United States Geological Survey) के अनुसार, रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.4 तीव्रता आंकी गई। इस दौरान कहीं से भी कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:20 बजे आया। यह लॉस एंजिल्स शहर से लगभग पांच मील उत्तर-पूर्व में पासाडेना के ठीक बाहर केंद्रित था। भूकंप विज्ञानी सुसान हफ ने कहा, ” भूकंप के समय वह पासाडेना में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में थे। “यह स्पष्ट रूप से चौंकाने वाला झटका था।”

यह भी पढ़ें – Mumbai Crime: कुर्ला में रिक्शा किराए को लेकर हुए विवाद में सहकर्मी की हत्या, कल्याण से आरोपी गिरफ्तार

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इसके दो बाद 2.1 तीव्रता का झटका आया। यह झटका बेकर्सफील्ड, सैन डिएगो और जोशुआ ट्री नेशनल पार्क में 100 मील से अधिक दूर तक महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर लॉस एंजिल्स के एक छोटे से इलाके एल सेरेनो में था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.