Kanpur: पीईटी परीक्षा में पकड़ा गया फर्जी छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रयागराज जिले के सोरांव निवासी विकास कुमार रविवार को गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था।

282

पीईटी परीक्षा (PET Exam) के दौरान दूसरे दिन गोविंद नगर (Govind Nagar) के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज (Gandhi Memorial Inter College) में एक सॉल्वर (Solver) पकड़ा गया। गिरफ्तार किया गया सॉल्वर प्रयागराज जिले (Prayagraj District) का रहने वाला है। इसके पूर्व शनिवार को भी तीन सॉल्वर पकड़े गये थे। यह जानकारी रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह ने दी।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रयागराज जिले के सोरांव निवासी विकास कुमार रविवार को गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मैच न होने पर उसे परीक्षा केन्द्र से पकड़ा गया। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहें है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: राम मंदिर के दर्शन के लिए हर जिले से लाये जायेंगे लोग: मुख्यमंत्री योगी

पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि परीक्षा देने और अन्य लोगों तक पेपर सॉल्व करके देने का सौदा लाखों में तय हुआ था। आगे विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय भेजा जायेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.