उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) होने से बाल-बाल बच गया। गाजीपुर सिटी (Ghazipur City) से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली (Delhi) जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Suheldev Superfast Express) प्रयागराज रेलवे जंक्शन (Prayagraj Railway Junction) के बाहर पटरी (Track) से उतर गई। ट्रेन के अचानक पटरी से उतर जाने से अंदर बैठे यात्री घबरा गए। अधिकारियों का कहना है कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। यह हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे प्रयागराज जंक्शन के आउटर पर हुआ। इस दौरान ट्रेन का इंजन और उसके पीछे का जेनरेटर वाहन पटरी से उतर गया। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय का कहना है कि गाजीपुर सिटी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: मुख्यमंत्री शिंदे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, मराठा आरक्षण पर हो सकता है बड़ा फैसला!
ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित
सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरते ही अंदर बैठे यात्री घबरा गए। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से किया जा रहा है। बता दें, इससे पहले रविवार को आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा हुआ था। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।
रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 आउटर पर हुआ है। हादसे में ट्रेन के इंजन के साथ-साथ एसएलआर कोच भी पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारी भी मौके पर हैं। रेलवे कर्मचारियों द्वारा डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। काम को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारी लगातार मौके पर काम कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community