200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में उसने गरीब बच्चियों के लिए रक्षाबंधन के पर्व पर 30 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आंदोलन की प्रशंसा
सुकेश ने तीन पेज के पत्र में दोनों मंत्रालयों से यह अनुरोध किया है कि रक्षाबंधन के शुभ मौके पर वह आदिवासी, गरीब और दिव्यांग बहनों को सरकार के माध्यम से 30 करोड़ रुपये का डोनेशन देना चाहता है। इसके साथ ही उसने यह भी लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आंदोलन चल रहा है, जो बहुत ही गर्व की बात है। देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह देश की बच्चियों के लिए कुछ करना चाहता है।
डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से पहुंचाएगा मदद
सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि वो 30 करोड़ रुपये को स्कॉलरशिप के तौर पर समाज के कमजोर वर्ग की बच्चियों को छोटी सी मदद देना चाहता है और यह फंड डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से उसकी टीम सरकार तक पहुंचाएगी। ये डोनेशन अलग-अलग संस्थाओं और एनजीओ के माध्यम से सरकार के इन दोनों विभागों को दिया जाएगा। साथ ही उसने पत्र में यह भी लिखा है कि यह बहुत छोटा सा सहयोग है। उसने आने वाले समय में सरकार की और मदद करने की बात कही है और पत्र के अंतिम हिस्से में सभी बच्चियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेजी हैं।