छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा क्षेत्र के तोण्डामरका इलाके से एक लाख के इनामी जनमिलिशिया कमाण्डर सहित 2 नक्सली सहयोगी विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किये गए हैं। इनामी नक्सली विगत सात वर्षो से नक्सल संगठन में रहा था, इनामी नक्सली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत कई घटनाओं शामिल रहा है।
ऐसे दबोचे गए नक्सली
13 फरवरी को नवीन कैम्प तोण्डामरका से डीआरजी कोन्टा, डीआरजी ग्रेहाउण्स, एसटीएफ मिनपा, 131 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी गुण्डराज टेकरी व आस-पास जंगल की ओर एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान गुण्डराज टेकरी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते हुए देख कर भागने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। सुरक्षा बलों द्वारा पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मड़कम कोसा , पिता मड़कम हिड़मा, पोलमपल्ली जनमिलिशिया कमाण्डर ,उम्र 25 वर्ष,निवासी ग्राम डब्बाकोन्टा थाना चिंतागुफा तथा मड़कम देवा,निवासी थाना दोरनापाल और माड़वी जोगा निवासी थाना एर्राबोर क्षेत्र जिला सुकमा का निवासी होना तथा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताया । मड़कम कोसा पर शासन की तरफ से एक लाख का इनाम घोषित है।सभी नक्सली आरोपित थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 14 मार्च 2022 को रसावांग नाला के पास करीगुण्डम रोड में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे। घटना पर थाना चिंतागुफा में प्रकरण दर्ज है।
बड़े पैमाने पर विस्फोटक भी बरामद
पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे विस्फोटक सामग्री,कोर्डेक्स वायर 8-10 मीटर, तीन जिलेटिन रॉड , आठ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , नक्सली काली वर्दी व अन्य सामग्री बरामद किया गया। तीनों आरोपितों को उक्त प्रकरण में रविवार को चिंतागुफा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक यादव ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दिया गया।