ड्रग्स तस्करी के मामले में अब महाराष्ट्र के एक हैवीवेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के दामाद की संलिप्तता का मामला सामने आया है। इस व्यक्ति का नाम समीर खान है। वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ है।
बता दें कि, इससे पहले मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला को इसी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। पानवाला की गिरफ्तारी के बाद मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में एनसीबी ने अपनी कार्रवाई की गति बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप!
बॉलीवुड के बाद अब राजनीतिज्ञों के रिश्ततेदारों पर शिकंजा
बॉलीवुड के बाद अब ड्रग्स कनेक्शन में राजनीतिज्ञों के करीबियों और रिश्तेदारों पर एनसीबी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनसीबी का दावा है कि समीर खान और करन सजनानी के बीच गूगल पे के जरिए 20 हजार रुपए की लेन-देन हुई थी। एजेंसी को संदेह है कि यह लेन-देन ड्रग्स कनेक्शन को लेकर हुई थी। इसी बारे में सच्चाई पर से पर्दा हटाने के लिए एनसीबी ने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके लिए समीर खान एनसीबी के कार्यालय पहुंचा था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने समीर खान के ससुर व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री से खुलासा करने की मांग की है।
Now DAMAD of NCP Minister under investigation of Narcotics Control Bureau, involvement in Drug Scam @Dev_Fadnavis @BJP4Maharashtra @BJP4India @ChDadaPatil @mipravindarekar
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 13, 2021
ये भी पढ़ेंः मुच्छड़ तो गयो.. जानें कैसे!
200 किलोग्राम मादक जब्त होने के बाद तेज हुई कार्रवाई
एजेंसी ने 200 किलोग्राम मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में समीर खान को समन जारी किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा इलाके से 200 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ एक ब्रिटिश नागरिक करन सजनानी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में हाल ही में राजकुमार तिवारी उर्फ मुच्छड़ पानवाला को भी गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण मुंबई के केंम्प्स कॉर्नर स्थित पान की यह दुकान काफी मशहूर है और कई नामी हस्तियां अक्सर यहां देखी जाती हैं। मिली जानकारी के अनुसार जब्त किये पदार्थों में गांजा, बड्स जैसे मादक पदार्थ शामिल हैं।