इजराइल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur District) में फिलिस्तीन के पक्ष में आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable Post) करना दो लोगों को महंगा पड़ गया। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में फिलिस्तीन के पक्ष में सोशल मीडिया (Social Media) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Registered) कर एक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने शनिवार को बताया कि हैदरिया मोहल्ले के आतिफ चौधरी और चौधराना मोहल्ले के सुहैल अंसारी ने आठ अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिलिस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर रवि मेहता की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि कस्बे के मोहल्ला हैदरिया निवासी मौलाना आतिफ चौधरी द्वारा इंस्टाग्राम पर एक प्राइवेट अकाउंट बनाया गया था।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत को मिला 192 रनों का लक्ष्य, पाकिस्तान 42.5 ओवर में ऑल आउट
इस अकाउंट से 8 अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट किया गया था। पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को सुहैल अंसारी नाम के युवक के व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसी तरह के संदेश प्रसारित किए गए थे और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
मामला दर्ज कर जांच शुरू
शिकायत में कहा गया कि ऐसा करके शहर के धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इससे दूसरे पक्ष के लोगों में भी आक्रोश फैल गया है और शांति भंग होने की आशंका है। मौदहा थाना प्रभारी एसके सैनी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आतिफ चौधरी और सुहैल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपी सुहैल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community