सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनीत जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली है। वकील के घर से एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है ‘सर तन से जुदा कर देंगे’। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि धमकी भरा पत्र किसने और क्यों दिया। विनीत जिंदल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू है। विनीत जिंदल ने कहा है कि उन्हें पहले भी देश-विदेश से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
धमकी भरे पत्र को किया ट्वीट
इस बात की जानकारी विनीत जिंदल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंके गए धमकी भरे पत्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘आज जिहादियों ने मुझे सर तन से जुदा करने की धमकी दी है। विनीत जिंदल ने ट्वीट किया है, ‘मेरे और मेरे परिवार की जान को खतरा है।’
सुप्रीम कोर्ट के वकील #विनीतजिंदल को मिली “सर तन से जुड़ा करने की धमकी” दिल्ली पुलिस दे दर्ज की एफ़आईआर।पहेले भी देश व विदेशी नंबरों से मिली थी जान से मारने की धमकी ।अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव अदील चिश्ती के खिलाफ DP में शिकायत दर्ज कराई थी| pic.twitter.com/vhCJhUD6f2
— Adv.Vineet Jindal (@vineetJindal19) July 27, 2022
पहले भी मिल चुकी है धमकी
विनीत जिंदल ने इससे पहले अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव आदिल चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आदिल चिश्ती के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस वक्त दिल्ली पुलिस ने जिंदल को सुरक्षा दी थी।