लखीमपुर खीरी कांड : अजय मिश्रा टेनी और केशव मौर्य की भूमिका की जांच मामले में याचिकाकर्ता को सर्वोच्च झटका

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को आरोपित किया गया है।

147

 सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी में किसानों की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की भूमिका की जांच की मांग खारिज कर दी है।

चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव से कहा कि आपका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रदीप कुमार यादव के याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एसआईटी को निर्देश दिया जाए कि वो टेनी और मौर्य को बतौर अभियुक्त उनकी भूमिका की जांच करे। याचिका में कहा गया था कि टेनी ने पीड़ितों को घटना के कुछ ही दिन पहले धमकाया था। याचिका में भारतीय दंड संहिता की धारा 149 को उद्धृत करते हुए कहा गया था कि लखीमपुर खीरी में किसानों और पत्रकार की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें – नशे में धुत भगवंत मान ने घटाया अपना सम्मान, देश का भी किया अपमान? जानिये, पूरी खबर

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को आरोपित किया गया है। आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उसकी गाड़ी से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई। आशीष मिश्रा की जमानत याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट खारिज कर चुका है। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.