देवभूमि द्वारका जिले के ओखा के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध बोट के साथ 4 लोगों को पकड़ा है। एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है, जो इन्हें रिसीव करने राजकोट से ओखा आया था। पकड़े गए लोगों में 3 ईरानी नागरिक और दो भारतीय शामिल हैं। स्थानीय पुलिस के साथ विभिन्न एजेंसियां भी पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुट गई है।
समुद्र के रास्ते ईरान से भारत आने की आशंका
ओखा पुलिस के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध बोट के साथ 3 ईरानी नागरिकों और एक भारतीय को पकड़ा है। इन लोगों के समुद्र के रास्ते ईरान से भारत आने की आशंका है। बोट से एक सेटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तमिलनाडु का युवक ईरान में नौकरी करता था। उसका पासपोर्ट उसके मालिक ने जब्त कर लिया था। इसके बाद वह भारत भागकर आना चाहता था, इसलिए उसने भारत आने के लिए ईरानी बोट की मदद ली। ईरान में उसका भाई भी काम करता था। उसके पास पासपोर्ट था, इसलिए वह राजकोट आया और बाद में ईरानी बोट के जरिए भारत पहुंचे भाई को लेने ओखा आया था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए पांचों युवकों से सरकार की विभिन्न एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त सेटेलाइट फोन से बातचीत और फ्रिक्वेंसी के आधार पर बोट में सवार लोगों के ईरान और अन्य देशों से बातचीत की पुष्टि हुई है।