Swati Maliwal misbehavior case: विपल्व कुमार होंगे गिरफ्तार? एक्शन में दिल्ली पुलिस

'लातों से मारा, पेट में मारा, बॉडी पर हमला किया'- स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ यह स्टेटमेंट दिया है।

451

Swati Maliwal misbehavior case: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल(Rajya Sabha MP Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी के मामले(misbehavior case) में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने पिछले 12 घंटे में कई कदम उठाए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज(FIR registered against Vibhav Kumar) करने के बाद रात तीन बजे स्वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्ट(Swati Maliwal’s medical test) करवाया गया। अब 17 मई की सुबह दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल कोर्ट पहुंच गई हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस(Civil Lines Police Station) ने विभव कुमार के खिलाफ धारा 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

समझा जा रहा है कि स्वाति माहीवाल पिटाई मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी तय है। हालांकि अभी तक विभव का लोकेशन दिल्ली पुलिस ट्रैस नहीं कर पाई है। विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल की भी परेशानी बढ़ सकती है।

स्वाति ने दिल्ली पुलिस को दिया स्टेटमेंट
‘लातों से मारा, पेट में मारा, बॉडी पर हमला किया’- स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ यह स्टेटमेंट दिया है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को चार दिन पहले किए गए पीसीआर कॉल के बारे में भी सिलसिलेवार जानकारी दी है।

पुलिस की पांच टीमें विभव कुमार की तलाश में जुटी
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद विभव कुमार की तलाश में पांच टीमें तैनात की है।उत्तर जिला की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुट गई है। दिल्ली पुलिस की एक टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची, जहां वह नहीं मिले, उस समय घर पर विभव की पत्नी थी ।

केजरीवाल पर भी आंच
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में इंडी गठबंधन के सहयोगी दलों ने भी केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दी है । भविष्य में इस मामले में उनकी भी परेशानी बढ़ सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.