Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा के हाथ-पैर में बेड़ियां… कमर में जंजीर, पहली तस्वीर आई सामने

26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार शुक्रवार को भारत लाया गया। विशेष विमान से भारत पहुंचे राणा को देर रात एनआईए ने विशेष अदालत में पेश किया।

190

मुंबई (Mumbai) के 26/11 हमलों (26/11 Attacks) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को गुरुवार (10 अप्रैल) की शाम भारत लाया गया। तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) से सीधे दिल्ली के एनआईए मुख्यालय (NIA Headquarters) लाया गया और उसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेस किया गया। कोर्ट ने मास्टरमाइंड राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।

अमेरिकी पुलिस (American Police) ने तहव्वुर राणा को एनआईए को सौंप दिया है। इसकी एक तस्वीर (Picture) सामने आई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जब तहव्वुर राणा को भारत को सौंपा गया तो उसके हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और कमर में जंजीर बंधी हुई थी।

यह भी पढ़ें – Tahawwur Rana: 2011 से PM Modi की ‘हिट लिस्ट’ में था तहव्वुर राणा! वायरल हो रहा प्रधानमंत्री का पुराना पोस्ट

राणा के हाथ और पैरों में हथकड़ी
बता दें कि तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तहव्वुर राणा के हाथ और पैरों में हथकड़ी लगी हुई है। राणा के बाल और दाढ़ी सफेद हैं और उसने भूरे रंग का कपड़ा पहना हुआ है। हालांकि, तस्वीर पीछे से ली गई होने के कारण उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था।

18 दिन की हिरासत में
बता दें कि तहव्वुर राणा का विमान कल शाम 6:30 बजे दिल्ली में उतरा, जिसके बाद एनआईए ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले तहव्वुर का मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उसे यहां से सीधे एनआईए कोर्ट ले जाया गया। एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है।

कौन है तहव्वुर राणा?
पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में था। वह 1990 के दशक में कनाडा चला गया और वहां उसने इमिग्रेशन कंसल्टेंसी शुरू की। उस पर 26/11 हमले में हमलावरों की मदद करने का आरोप था। अमेरिका ने उसे 2020 में गिरफ़्तार किया, लेकिन भारत के खिलाफ़ आरोपों से उसे बरी कर दिया। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उसकी अपील खारिज कर दी, जिसके बाद उसे भारत लाया गया।

मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत
26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया था। ये आतंकी नाव के सहारे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे थे। हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान चली गई थी। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सुरक्षा बलों ने 4 दिन बाद आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.