जमाना सोशल मीडिया का है। ज्यादातर लोग इसका उपयोग तरह-तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं। बहुत-से लोग इसका उपयोग पढ़ाई-लिखाई के लिए भी करते हैं। काफी महिलाएं इससे सीखकर स्वादिष्ट पकवान और बिर्यानी आदि भी बनाती हैं। लेकिन कुछ खुराफाती और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका इस्तेमाला डाका डालने और अन्य तरह के क्राइम करने के लिए भी करते हैं। ऐसे ही पांच युवक मुलुंड पुलिस के शिकंजे में हैं। दरअस्ल इन्होंने यूट्यूब पर ट्रेनिंग लेकर बैंक एटीएम तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे थे।
ये भी पढ़ेंः पानी पर पहरा नाकाम, फेल हुआ चौगुना दाम
गिरफ्तार लड़कों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच
इस मामले में पुलिस ने सलमान समसुद्दीन चौधरी( 22), दुर्गेश रामबिहारी चौबे( 19), शहजाद रईसुद्दीन खान(21) , अरमान मुस्ताक अहमद( 19) और एक अन्य युवक को भांडुप परिसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सलमान इस गिरोह का सरगना और मुख्य आरोपी है। उसने दूसरे लड़कों को पैसे का लालच देकर इस क्राइम को करने के लिए प्रेरित किया था।
शातिर दिमाग सलमान
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सलमान के शातिर दिमाग में बैंक एटीएम तोड़कर आसानी से पैसा बनाने का विचार आया। उसने इस बारे में यूट्यूब पर पूरी जानकारी ली। उसके बाद उसने अपने चारों दोस्तों को पैसे का लालच देकर एटीएम तोड़ने के लिए तैयार किया। इसके लिए उसने गैस कटर समेत अन्य औजार खरीदे। उसके बाद वह चारों साथियों को लेकर 12 अक्टूबर को तड़के 3.30 बजे मुलुंड पश्चिम स्थित मलबार हिल रोड स्थित इंडियन बैंक के एटीएम में सेंधमारी करने पहुंच गया। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी वे एटीएम तोड़ने में सफल नहीं हो पाए और हारकर गैस कटर वहीं छोड़कर भाग गए। बाद मे इस घटना की शिकायत मुलुंड पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पांचों लड़कों को धर दबोचा।
Join Our WhatsApp Community