यूट्यूबर और कॉमेडियन तन्मय भट्ट को भगवान गणेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की सजा मिल गई है। उन्हें कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने विज्ञापन से बाहर कर दिया है। इससे पहले भी उनका हिंदू विरोधी चेहरा सामने आता रहा है। उनका यह रुख उनकी कॉमेडी में भी झलकती है।
दरअस्ल सोशल मीडिया पर तन्मय के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट कोटक महिंद्रा को टैग करते हुए पोस्ट किए गए थे। इसमें तन्मय हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक बातें करते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने वाली बातें कर रहे हैं। इसके बाद बैंक ने विज्ञापन वापस लेने का निर्णय लिया।
We, at Kotak Mahindra Bank Ltd. do not support or endorse the views of actors made in their personal capacity that harm or offend any individual or group. We have withdrawn the campaign.
— Kotak 811 (@kotak811) February 12, 2023
मीटू कैंपेन के दौरान यौन शोषण के मामले में फंस चुके तन्मय भट्ट पहले भी हिंदू विरोधी बातें करते रहे हैं। इस बारे में मोनिका वर्मा नामक ट्विटर यूजर ने कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक को टैग करते हुए पोस्ट किया था। मोनिका वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वे कोटक महिंद्रा बैंक की अकाउंट होल्डर हैं। उन्होंने आगे लिखा था, “आपने अपने विज्ञापन के लिए हिंदू विरोधी,महिला और बच्चों का शोषण करने वाले तन्मय भट्ट को लिया है। इस कारण मैं अपना अकाउंट बंद करने के बारे में सोच रही हूं। अगर आप चाहते हैं कि मैं आपके बैंक का खाता धारक बनी रहूं तो आप उनके साथ संबंध खत्म करें और माफी मांगें।
I am a customer of your bank but the fact that you have hired a hinduphobic, woman and child abuser Tanmay Bhat for a campaign is making me consider closing my account. Discontinue the association with him and apologise? pic.twitter.com/W57pdic4jf
— Monica Verma (@TrulyMonica) February 12, 2023
मोनिका वर्मा के साथ ही एक अन्य अकाउंट होल्डर ने भी बैंक अकाउंट बंद करने की धमकी दी थी।
We are a gang of 10 friends right from the childhood… All of them having account at this bank… We are all going to close the account. Business lost will be the best teacher… Jai Hind 🇮🇳
— Son of RAM (@ditturam) February 12, 2023
तन्मय भट्ट के आपत्तिजनक ट्वीट
-तन्मय भट्ट ने 2012 में एक अकाउंट यूजर को टैग करते हुए लिखा था, “आप कैसे जानते हैं कि बच्चे बलात्कार से प्यार नहीं करते?”
-एक अन्य ट्वीट में तन्मय ने छोटी लड़कियों के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे थे।
-इसके साथ ही उन्होंने भगवान गणेश के लिए भी आपत्तिजनक बातें कही थीं। तन्मय ने @rohan5513 नामक यूजर को टैग करते हुए लिखा था कि मुझे खेद है कि मैंने गणेश की मूर्तियों की तुलना मल से की। मैं सच कहूं तो मैं कहना चाहता हूं कि वास्तव में मल पर्यावरण के लिए अच्छा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अगर गणेश सचमुच में समस्याओं को दूर कर सकते हैं तो वे यातायात कंट्रोल करने में अच्छा काम कर सकते हैं।”
-तन्मय भट्ट ने सभी हदें पार करते हुए कहा कि जब मैंने मूर्तियों को मल कहा तो हिंदू नाराज हो गए। मुझे इसका दुख है। वास्तव में मल पर्यावरण के लिए अच्छा है। इससे गणेश की तुलना नहीं करनी चाहिए।
कार्तिक प्रसाद नामक एक यूजर ने लिखा था- बहुत ही घटिया हरकत की है उदय कोटक ने, अपने धंधे के लिए भारतीय सनातन संस्कृति को ताक पर रख दिया। भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा जहां होनी चाहिए, वहां भगवान गणेश का अपमान करने वाले निर्लज्ज और घटिया आदमी को चुना गया है। ऐसे धंधेबाज समाज का कोढ़ हैं । बहुत ही शर्मनाक।
Join Our WhatsApp Communityबहुत ही घटिया हरकत की है @udaykotak ने। अपने धंधे के लिए भारतीय सनातन संस्कृति को ताक पर रख दिया।
भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा जहाँ होनी चाहिए, वहाँ भगवान गणेश का अपमान करने वाले निर्लज्ज और घटिया आदमी को चुना गया है।
ऐसे धंधेबाज समाज का कोढ़ हैं । बहुत ही शर्मनाक।
— Convicted, Disqualified RaGa (@Kartik83Prasad) February 12, 2023