दुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) एलन मस्क (Elon Musk) ने अब खुद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) से नई टैरिफ नीति (New Tariff Policy) को वापस लेने की अपील की है। अमेरिका ने चीन से कहा है कि अगर उसने जवाबी टैरिफ वापस नहीं लिया तो अमेरिका उन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। अमेरिका के इस ऐलान के बाद एक बार फिर दुनियाभर में ट्रेड वॉर (Trade War) की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
एलन मस्क ने अमेरिका की इस ताजा घोषणा के खिलाफ आवाज उठाई है। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सीधे तौर पर राष्ट्रपति से नई टैरिफ नीति को वापस लेने की अपील की है। हालांकि उन्हें इस कोशिश में कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें – Mumbai: मुंबई पुलिस साइबर अपराध से निपटने में सक्षम: मुख्यमंत्री फडणवीस
राष्ट्रपति ट्रंप से सिफारिश
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ पर अपने फैसले को वापस लेने की अपील की है। उन्होंने टैरिफ को लेकर अपना झुकाव सार्वजनिक तौर पर भी जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर टैरिफ को लेकर अपना विरोध जताया। अब मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि उन्होंने सीधे ट्रंप को अपना नजरिया बता दिया है।
टेस्ला के शेयरों में गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव के चलते एलन मस्क की संपत्ति एक ही दिन यानी सोमवार को 440 करोड़ डॉलर घटकर 29.8 अरब डॉलर रह गई। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को उनकी संपत्ति में 31 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। इस साल एलन मस्क को अब तक 13.5 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। टेस्ला के शेयर दिसंबर मध्य के रिकॉर्ड हाई से 50 फीसदी से ज्यादा गिर चुके हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community