कलकत्ता उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने 25 जुलाई की रात को ही प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल जाकर नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ की।
सूत्रों ने बताया कि देर रात तक उनसे पूछताछ हुई है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई है। न्यायालय के आदेश अनुसार जेल प्रबंधन ने जांच और पूछताछ में हर तरह का सहयोग किया है।
ये है आरोप
दरअसल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य पर शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में भारी वसूली के आरोप लगे हैं। इसके साक्ष्य सामने आने के बाद मंगलवार को न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ ने सीबीआई को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रात को ही 8:00 बजे के बाद जेल में जाकर माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ करिए। ईडी भी इस मामले में धन शोधन की जांच करे और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें नए सिरे से गिरफ्तार किया जाए।
महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान! जानिये, कहां रेड और कहां है ऑरेंज अलर्ट
न्यायालय ने लगाई थी फटकार
इस मामले में सीबीआई की जांच की गति धीमी होने को लेकर न्यायाधीश ने नाराजगी जताई और सीबीआई अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जांच में बहुत लापरवाही हो रही है। यह बर्दाश्त से बाहर बात है।