Airlines Service Impacted: एयरलाइंस के सर्वर में तकनीकी खराबी, स्पाइसजेट समेत कई कंपनियों की सेवा बाधित

माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर कई यात्री सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इससे स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा समेत सभी एयरलाइंस की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

148

हवाई यात्रा सेवाएं (Air Travel Services) देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों (Airline Companies) के सर्वर में बड़ी तकनीकी खराबी (Technical Glitch) आ गई है। इंडिगो (Indigo), अकासा एयर (Akasa Air) और स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) को दुनिया भर के कई एयरपोर्ट पर वेब चेक-इन ( Web Check-in) में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस वजह से मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली समेत देश के कई एयरपोर्ट (Airport) पर इसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अकासा एयर ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट पर मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग की सुविधा दे रहे हैं। दरअसल इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट द्वारा चेक-इन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर में दिक्कत आ गई है। इन तीनों एयरलाइंस का चेक-इन सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर लगानी होगी ‘नेम प्लेट’

एयरलाइंस माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही
ये तीनों एयरलाइंस गोनाउ चेक-इन सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें सुबह 10.45 बजे से दुनियाभर में तकनीकी दिक्कतें शुरू हो गई हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए एयरलाइंस माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम कर रही हैं।

अकासा एयर ने शुरू की मैनुअल बुकिंग
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सिस्टम में खराबी की वजह से कुछ असर देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट के टी3 पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, लेकिन टी2 पर मामूली असर देखने को मिल रहा है। इस बीच, अकासा एयर ने ट्वीट कर बताया है कि उसकी ऑनलाइन सेवा प्रभावित हुई है, जिसके चलते यात्रियों को टिकट बुकिंग, चेक-इन समेत अन्य सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अकासा एयर ने ट्वीट किया

इंडिगो का ट्वीट

स्पाइसजेट एयरलाइंस का बयान

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.