मैसेंजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के चीफ एग्जीक्यूटिव पावेल दुरोव (Pavel Durov) को शनिवार शाम पेरिस (Paris) के ले बॉर्गेट हवाई अड्डे (Le Bourgeot Airport) पर फ्रांस (France) की पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पावेल दुरोव अपने प्राइवेट जेट से पेरिस के ले बॉर्गेत एयरपोर्ट पहुंचे थे। 39 वर्षीय दुरोव को मैसेजिंग ऐप से संबंधित अपराधों के लिए वॉरंट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
दुबई स्थित टेलीग्राम की स्थापना रूस में जन्मे ड्यूरोव ने की थी। अपने वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसे उन्होंने बेच दिया है, उसपर विपक्षी समुदायों की आवाज को दबाने की सरकार की मांग को मानने से इनकार करने के बाद उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था। यूजर्स डेटा सौंपने से इनकार करने पर रूस ने 2018 में इस ऐप पर प्रतिबंध भी लगा दिया था लेकिन फिर 2021 में इसे हटा दिया गया। रूस, यूक्रेन और पूर्व सोवियत देशों में प्रभाव रखने वाला टेलीग्राम, सबसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है। इसका टारगेट अगले साल एक अरब यूजर्स तक पहुंचना है। टेलीग्राम उन कुछ प्लेटफॉर्म में से एक है जहां रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी सामग्री प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Pm Modi: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर, ‘लखपति दीदी’ को करेंगे सम्मानित
टेलीग्राम मुख्य रूप से रूस, यूक्रेन और सोवियत रूस के देशों में लोकप्रिय है। फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक के बाद टेलीग्राम सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। निकट भविष्य में टेलीग्राम उपयोगकर्ताओं की संख्या 1 बिलियन तक पहुंचने की संभावना है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community