उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम इलाके में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। डीसीपी संजय सेन ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि वेलकम के एक्स एवं वाई ब्लॉक के पार्क में खेलने वाले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके कारण विभिन्न समुदायों के लोगों के एक छोटे समूह के बीच हाथापाई हुई।
पुलिस बल तैनात
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इलाके में पुलिस बल को तैनात किया। डीसीपी के अनुसार, उक्त मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। साथ ही सीआरपीसी की धारा 108 के तहत मामले की जांच की जा रही है।
दो समुदायों में झगड़ा
पुलिस के अनुसार, बीती देर रात 9.50 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वेलकम स्थित फोटो चौक के पास विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया है।
जांच में सीसीटीवी फुटेज की ली जा रही है मदद
डीसीपी के अनुसार उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज व लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही किसी भी शंका के मद्देनजर भारी पुलिस बल को इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है और लोगों की मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है।