दिल्ली में ‘ऑटो गैंग’ सवारियों को सस्ता किराया बताकर ऑटो में बैठा लेता है और फिर रास्ते में उनको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर लूट लेता है। ताजा मामला आदर्श नगर इलाके का है। यहां एक व्यक्ति गैंग का शिकार हो गया। वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए बिहार से दिल्ली आया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है। वह उनकी पहचान के लिए वारदात वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।
बिहार से आया था दिल
पुलिस के अनुसार पीड़ित निराले मूलरूप से बिहार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह जे.जे कॉलोनी बवाना में रहने वाली पत्नी से मिलने के लिए आया था। जब वह उससे मिलकर आनंद विहार के लिए बस से रवाना हुआ तो गलती से वह आदर्श नगर मैट्रो स्टेशन के नीचे उतर गया। वहां पर एक ऑटो वाला मिला। जिसने आनंद विहार के पचास रुपये मांगे। ऑटो में पहले से ही दो युवक बैठे थे। वह भी बिना किसी शक के ऑटो में बैठ गया। रास्ते में चालक ने ऑटो सड़क किनारे रोका। कोल्ड ड्रिंक और चार गिलास लेकर आया। चालक ने उसको भी पीने के लिए दी, जिसको पीते ही वह बेहोश हो गया।
…और वह बेहोश हो गया
पास बैठा युवक उसको फोन करने के लिए फोन मांग रहा था। उसने उसे फोन दे दिया और उसका पासवर्ड भी बता दिया। आनंद विहार बस ट्रर्मिनल के पीछे वाले गेट पर वह मुंह धोने के लिए उतर गया। वहीं वह बेहोश हो गया। जब उसको होश आया तो वह मंडावली स्थित अपने चचेरे भाई के घर पर था। उसको नहीं पता, उसको कब घर लाया गया। ऑटो गैंग उसका लेपटॉप,फोन,पांच हजार रुपये,एटीएम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए थे।