Bahraich News: यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक, वन विभाग ने अब तक चौथा आदमखोर पकड़ा

बहराइच में भेड़ियों के आतंक से लोग डरे हुए हैं। भेड़ियों ने अब तक आठ बच्चों और वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग की टीम ने चार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा है।

144

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich District) में भेड़ियों (Wolves) का आतंक इन दिनों लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। भेड़ियों के आतंक से जूझ रहे बहराइच में भेड़ियों के आतंक पर काबू पाने के लिए वन विभाग (Forest Department) ने आसपास के जिलों से टीमें बुलाई हैं। यहां कुल 12 टीमें तैनात की गई हैं। तापमान से वन्यजीवों का पता लगाने वाले थर्मल ड्रोन (Thermal Drone) भी यहां लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम अब तक चार भेड़ियों को पकड़ने में सफल रही है।

इस समस्या से निपटने के लिए मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक से लेकर वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वन विभाग से बहराइच मामले पर रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाए हुए हैं। उनके निर्देश पर बुधवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बहराइच पहुंचे। वन मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

यह भी पढ़ें – J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

भेड़ियों पर नजर रखने के लिए थर्मल ड्रोन का उपयोग
उन्होंने यहां कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आम लोगों की सुरक्षा और भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से लगी हुई है। सुरक्षा के लिए वन विभाग ड्रोन मैपिंग कर रहा है। साथ ही थर्मल ड्रोन से भेड़ियों को पकड़ने के लिए निगरानी भी चल रही है। हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से चार मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा चुकी है।

चार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक
भेड़ियों के हमले में जान गंवाने वाले चार मृतकों के परिजनों को सीएम योगी के निर्देश पर पांच-पांच लाख रुपये का चेक दिया गया है, जबकि शेष पीड़ित परिवारों को जल्द ही अनुग्रह राशि दी जाएगी। अभी तक जिला प्रशासन ने अख्तर रजा, प्रतिभा, किशन, संध्या के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। शेष मामलों पर कार्रवाई की जा रही है।

45 दिनों तक भेड़ियों का आतंक
गौरतलब है कि बहराइच जिले की महसी तहसील के 30 गांवों में पिछले 45 दिनों से भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है। भेड़ियों का झुंड अब तक 8 बच्चों और एक वृद्ध महिला को मार चुका है। इतना ही नहीं भेड़ियों के हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हो चुके हैं। इलाके की 50 हजार आबादी में भेड़ियों का आतंक इस कदर है कि लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.