Jammu and Kashmir: चुनाव नतीजों से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के झुल्लास इलाके में हथियारों और विस्फोटकों का भारी जखीरा जब्त किया है।

363

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही राज्य में संदिग्ध आतंकी गतिविधियां (Suspected Terrorist Activities) देखने को मिली। जिसके चलते भारतीय सेना (Indian Army) ने पुंछ जिले में भारी मात्रा में हथियार (Weapons) और विस्फोटक (Explosives) बरामद किए। बता दें कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। हथियारों की संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी हो सकती है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के झुल्लास इलाके में हथियारों और विस्फोटकों का भारी जखीरा जब्त किया है।

यह भी पढ़ें – Women T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

चीनी ग्रेनेड जैसे विस्फोटक बरामद
सेना के अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामान में एके 47 राइफल और पाकिस्तानी मूल की पिस्तौल के राउंड और आरसीआईईडी, टाइम्ड डिस्ट्रक्शन आईईडी, स्टोव आईईडी, आईईडी के लिए विस्फोटक और चीनी ग्रेनेड जैसे विस्फोटक शामिल हैं।

मामले में तलाशी अभियान जारी
जानकारी के अनुसार, कहा जा रहा है कि इन संदिग्ध हथियारों की बरामदगी किसी बड़ी आतंकी साजिश का नतीजा हो सकती है। राज्य में चुनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसे भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में तलाशी अभियान जारी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.