जम्मू कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित की उसी के कार्यालय में गोली मारकर हत्या हो गई। इस घटना में राहुल पंडित की इलाज के दौरा मौत हो गई। वे राजस्व विभाग में कार्यरत् थे।
बडगाम जिले के चदूड़ा तहसील कार्यालय में आतंकी घुसे थे। उन्होंने वहां कार्य कर रहे राहुल भट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे कार्यालय में भगदड़ मच गई। आतंकी इसके बाद भाग निकले, कार्यालय के सहकर्मियों ने राहुल भट को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के बीच राहुल भट ने दम तोड़ दिया। राहुल अभी युवा थे, परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें – जहांगीरपुरी हिंसा में 35वीं गिरफ्तारी! जानिये, अब्दुल उर्फ राजा पर क्या है आरोप
#BREAKING: Young Kashmiri Hindu Govt Employee Rahul Bhat killed by Pakistan backed Islamist terrorists in Chadoora, Budgam of Central Kashmir. Terror attack took place at Tehsildar office in Chadoora. IGP Kashmir Vijay Kumar confirms. Terrorists had threatened Kashmiri Pandits. pic.twitter.com/TnbwnKPV7i
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 12, 2022
इस हत्या को लेकर तीव्र विरोध व्यक्त किया जा रहा है। लोगों ने सरकार को जमकर घेरा है।
Targeted killing of minority community – a desparate attempt resuscitate violence in Kashmir.
In a dastardly act, Rahul Bhat was killed by terrorists in Beerwah, Budgam. He is survived by his wife & 2 young kids.
RIP Brother 🙏Kashmir will not let nefarious designs succeed pic.twitter.com/JhrVNMHh6C
— Lt Gen Satish Dua 🇮🇳 (@TheSatishDua) May 12, 2022
लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ लिखते हैं। अल्पसंख्यकों पर लक्ष्यित हमले हताशा की स्थिति में कश्मीर में हिंसा शुरू करने का प्रयत्न है। एक कायरतापूर्ण कोशिश में राहुल भट की आतंकियों ने बीरवाह बडगाम में हत्या कर दी। राहुल भट के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
One more Kashmiri Pandit killed in Kashmir. Rahul Bhat's fault was that he was a Hindu working honestly in Kashmir. And his family will also await justice because the court acts promptly only for some
— अमित रैना Amit Raina 𑆃𑆩𑆴𑆠 𑆫𑆽𑆤𑆳 (@rainaamit) May 12, 2022
अमित रैना नामक एक ट्वीटर यूजर लिखते हैं, कश्मीर में एक और कश्मीरी पंडित की हत्या हो गई। रहुल भट की गलती इतनी थी कि, वह हिंदू थे और ईमानदारी के साथ कश्मीर में कार्य कर रहे थे। उनका परिवार भी अब इंतजार करेगा न्याय के लिए।
Join Our WhatsApp Community