Jammu and Kashmir के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान(Security forces search operation in Rajouri district) के दौरान एक आतंकी साजिश को नाकाम(terrorist plot foiled) करते हुए चार टिफिन बॉक्स आईईडी सहित अन्य गोला-बारूद बरामद(Four tiffin box IEDs and other ammunition recovered) किया है। इसके बाद सुरक्षाबल आसपास के इलाके की घेराबंदी(cordon off the surrounding area) कर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
तलाशी अभियान के दौरान बरामद किए गए विस्फोटक
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम(joint team of security forces) ने 11 जनवरी को राजौरी जिले के हयातपुर-मंजाकोट इलाके में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान घटनास्थल से एक वायरलेस सेट, टेप रिकॉर्डर, 23 राउंड एके गोला बारूद और चार टिफिन बॉक्स आईईडी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके के साथ लगते क्षेत्रों में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कितना मुश्किल था शहर को सातवीं बार नबंर वन बनाना
Join Our WhatsApp Community