Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने सेना के वाहन पर किया हमला, तलाशी अभियान शुरू

अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। बता दें कि हमला करने वाले 3 आतंकी थे, जो आधी रात के वक्त सीमा पार से जम्मू में घुसने में कामयाब रहे।

81

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) में शिव मंदिर के पास बट्टल में सोमवार (28 अक्टूबर) सुबह 7 बजे तीन आतंकियों (Terrorists) ने भारतीय सेना (Indian Army) के वाहनों (Vehicles) पर फायरिंग (Firing) की। भारतीय सेना की 32 फील्ड रेजिमेंट ने तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान (Search Operation) जारी है।

सेना की इस कार्रवाई से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: सीएम शिंदे समेत कई बड़े उम्मीदवार आज दाखिल करेंगे नामांकन, महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच चुनावी जंग?

घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर फायरिंग की, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और हमलावरों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस बीच इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

मंदिर में घुसे थे आतंकी
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। बता दें कि हमला करने वाले 3 आतंकी थे, जो आधी रात के वक्त सीमा पार से जम्मू में घुसने में कामयाब रहे। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी एक मंदिर में घुसे थे और कॉल करने के लिए मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे। उन्होंने एक एंबुलेंस को गुजरते देखा और उस पर फायरिंग कर दी, एंबुलेंस को एक दर्जन से ज्यादा गोलियां लगीं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.