Poonch: सेना की गाड़ियों पर आतंकियों का हमला, पांच जवान हुतात्मा; पाकिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तानी आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में पांच जवान हुतात्मा हो गए।

503

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch District) में आतंकियों (Terrorists) ने सेना (Army) की दो गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की। इस गोलीबारी में पांच जवान हुतात्मा (Martyr) हो गए और तीन जवान घायल (Injured) हो गए। घायल जवानों को तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी-थानामंडी-सूरनकोट मार्ग पर सावनी इलाके में सेना के एक वाहन पर हमला किया गया। वाहन बुफलियाज से सैनिकों को लेकर आ रहा था। बुफालियास में बुधवार (20 दिसंबर) से ही आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें- Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार आज, राजभवन में 9 मंत्री लेंगे शपथ

कहां हुआ था हमला? 
आतंकी हमले के बाद जम्मू-राजौरी-पुंछ हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने भी आतंकियों के खिलाफ तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इन जवानों को बुधवार (20 दिसंबर) शाम से इलाके में आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन में मदद करनी थी।

पाकिस्तान नहीं सुधरेगा!
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.