Jammu and Kashmir: आतंकियों का मददगार शौकत अली गिरफ्तार, कई दिनों से दे रहा था आतंकवादियों को पनाह

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के वन क्षेत्र में सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं और इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

171
File Photo

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda District) में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में 4 जवानों (Soldiers) के हुतात्मा (Martyred) के बाद एक और आतंकी हमला हुआ है। यह हमला कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में हुआ। गुरुवार (18 जुलाई) को हुए इस हमले में सेना के 2 जवान घायल हो गए। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने सोमवार को हमला किया था।

ऐसे में जहां सेना के जवानों ने इन आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान छेड़ दिया है, वहीं डोडा पुलिस ने जिले में ओवर ग्राउंड वर्करों (Over Ground Workers) के नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ये ओवर ग्राउंड वर्कर वो होते हैं, जो आतंकियों को पनाह देते हैं और उनकी मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें – Assembly Elections: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक, जानें विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना?

डोडा पुलिस ने ओजीडब्ल्यू नेटवर्क (OGW Network) के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी जानकारी के बीच यह बात सामने आई है कि पुलिस ने शौकत अली (Shaukat Ali) नाम के एक ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया है।

वाई-फाई के जरिए पाकिस्तान में बातचीत
रिपोर्ट्स के अनुसार, शौकत अली के आतंकियों से संबंध बताए जा रहे हैं और वह ओवर ग्राउंड वर्कर है। शौकत अली पर आरोप है कि उसने सेना के जवानों पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को कुछ दिनों तक अपने घर में रखा और इस दौरान उसने न सिर्फ उन्हें खाना मुहैया कराया बल्कि उन्हें वाई-फाई भी दिया जिसके जरिए वे पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स से संपर्क करते थे। अब पुलिस ने शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

आतंकवादी जल्द ही मर जायेंगे
बता दें कि इस ऑपरेशन में बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की भी मदद ली जा रही है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है। डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहा है। डीआईजी ने कहा कि बहुत जल्द उन्हें मार गिराया जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.