ठाणे के कलवा पुलिस ठाणे में पांच मोटर सायकिल तथा दो ऑटो रिक्शा चोरी के मामले में पुलिस ने मुंब्रा निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद इरफान सगीर शेख को गिरफ्तार किया है। इसके पास से कलवा पुलिस ने पांच सायकिल तथा दो ऑटो रिक्शा सहित दो लाख 47 हजार रुपये के वाहन बरामद किये हैं। कलवा पुलिस ने अन्य दूसरे मामले में अवैध देशी पिस्तौल ( कट्टा ) और तीन जीवित कारतूस बरामदगी के साथ मुंब्रा निवासी सुनील राजाराम कोरी को भी गिरफ्तार किया है।
ऐसो चढ़ा पुलिस के हत्थे
कलवा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात ने यह जानकारी देते हुआ बताया कि 13 फरवरी को कलवा पुलिस थाने में श्रीजीधाम सोसायटी से दो पहिया वाहन चोरी की शिकायत का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कलवा पुलिस थाने के क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक गजेंद्र पाटील और पुलिस उप निरीक्षक दीपक घुगे के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में सगीर शेख को मुंब्रा के अमृतनगर के सुदाद चाल से पुलिस हेड कांस्टेबल श्रीमंत राठोड की जानकारी पर गिरफ्तार किया गया है।
एक अन्य मामले में एक आरोपी गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी सगीर पर वाहन चोरी के कुल 7 मामले सामने आये हैं। इसी तरह से कलवा पुलिस थाने के पुलिस उपनीरिक्षक दीपक घुगे की जानकारी के आधार पर कलवा शिवशक्ति नगर गोलाई नगर में आवारा घूम रहे सुनील कोरी से पूछताछ और जांच पड़ताल करने पर देशी पिस्तौल ( कट्टा ) के साथ तीन जीवित कारतूस भी पुलिस को मिले हैं। कलवा पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात के अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया है।