Thane: चलती कार में लगी आग, सात लोगों को सुरक्षित निकाला

ठाणे शहर की ओर आ रही एक कार में रात करीब 10 बजे मुंब्रा बाईपास (Mumbra Bypass) पर अचानक आग लग गई। कार में एक ही परिवार के दो पुरुष, दो महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे।

271
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई से सटे ठाणे (Thane) जिले के मुंब्रा बाईपास रोड पर 03 सितंबर 2023 की रात को एक चलती कार (moving car)में आग (Fire) गई। कार में सात लोग सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से कार (car) पूरी तरह से जल गई है।

जानकारी के अनुसार ठाणे शहर की ओर आ रही एक कार में रात करीब 10 बजे मुंब्रा बाईपास (Mumbra Bypass) पर अचानक आग लग गई। कार में एक ही परिवार के दो पुरुष, दो महिलाएं और तीन बच्चे सवार थे। आग का पता चलते ही कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कार में आग सूचना पाते ही अग्निशमन कर्मी और आपदा प्रबंधन सेल (Disaster Management Cell)के कर्मचारी मौके पर पहुंच गये और आग को पूरी तरह से बुझा दिया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: मराठा आरक्षण पर कैबिनेट उपसमिति की बैठक, जारांगे भी होंगे शामिल !

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.