Thane: बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत, कई घायल

यह बिल्डिंग हाल ही में बनकर तैयार हुई थी। इसकी छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम शुरू हो रहा है। जब मजदूर वॉटरप्रूफिंग का काम खत्म कर नीचे उतर रहे थे, उसी दौरान 40 मंजिला इस बिल्डिंग से लिफ्ट नीचे गिर गई।

265

मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों (laborers) की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है, जबकि कई घायल हो गये हैं। घटना ठाणे के बाल्कुम इलाके की है, जहां 40 मंजिला रुनवाल ऐरीन बिल्डिंग (Runwal Aireen Building) का काम चल रहा था। यह बिल्डिंग हाल ही में बनकर तैयार हुई थी। इसकी छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम शुरू हो रहा है। जब मजदूर वॉटरप्रूफिंग का काम खत्म कर नीचे उतर रहे थे, उसी दौरान 40 मंजिला इस बिल्डिंग से लिफ्ट नीचे गिर गई।

उपचार के दौरान एक ने तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। एक मजदूर की निपुण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेंद्र चौपाल (32 ), रूपेश कुमार दास (21 ), हारून शेख (47 ), मिथिलेश (35 ), करीदास (38 ) और सुनील कुमार (21 )के रूप में हुई है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया दुःख
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर कहा, ‘ठाणे में लिफ्ट हादसा बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें –जी-20 शिखर सम्मेलन के यादगार आतिथ्य के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने किया धन्यवाद

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.