Thane: एटीएस को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने वाला शख्स गिरफ्तार

एटीएस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गौरव पाटिल मुंबई स्थित मझगांव डाक में छह महीने पहले अप्रेंटिस के रूप में नियुक्त किया गया था।

1079

आतंकवाद निरोधक दस्ते (Anti Terrorism Squad) ने पाकिस्तानी जासूस (Pakistani Spy) को सैन्य संबंधित जानकारी देने के आरोप में गौरव पाटिल (Gaurav Patil) (23 वर्ष) को ठाणे जिले (Thane District) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। एटीएस की टीम इस मामले में गहन छानबीन कर रही है। कोर्ट ने गौरव पाटिल को 18 दिसंबर तक एटीएस की कस्टडी (ATS Custody) में भेज दिया है।

एटीएस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गौरव पाटिल मुंबई स्थित मझगांव डाक में छह महीने पहले अप्रेंटिस के रूप में नियुक्त किया गया था। इसी दौरान गौरव ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के तीन लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क किया था और डिफेंस संबंधित कई जानकारी पाक जासूसों को दी थी। इतना ही नहीं गौरव को पश्चिम बंगाल स्थित एक व्यक्ति ने जहाज के नाम, चित्र और स्थान के बारे में जानकारी साझा करने के लिए भुगतान किया था। बाद में यह जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंसी को भेज दी गई और पाटिल को पिछले छह महीनों से इन लेनदेन के बदले में पैसे मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने एक्स पर बदला अपना बायो! जानिये, क्या लिखा

18 दिसंबर तक एटीएस की हिरासत में गौरव
उन्होंने बताया कि गौरव पाटिल पर शक होने के बाद एटीएस की टीम उस पर नजर रख रही थी। पाकिस्तानी जासूसों की ओर से गौरव के पास पैसे आने के सबूत मिलने के बाद एटीएस की टीम ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने गौरव को 18 दिसंबर तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया है। एटीएस की टीम गौरव के हनीट्रैप की भी छानबीन कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.