Maharashtra: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद: मुख्यमंत्री फडणवीस

गृह मंत्रालय में बैठक के बाद बाहर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

95

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को 26/11 मुंबई हमलों (Mumbai Attacks) के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा (Mastermind Tahawwur Rana) को भारत प्रत्यर्पित (Extradited) कराने में सफलता हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को धन्यवाद दिया है। फडणवीस ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अपने राज्य महाराष्ट्र में नए आपराधिक कानूनों के अनुपालन की समीक्षा बैठक में भाग लिया।

गृह मंत्रालय में बैठक के बाद बाहर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। वे इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को महाराष्ट्र लाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जेल में राणा को रखा जाएगा। हमने कसाब को भी अपनी जेलों में रखा और राणा को भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Cricket Kit Price​: अपने बजट के अनुसार सही क्रिकेट Kit कैसे चुनें, टॉप 5 किफायती किट

आज मंत्रालय में हुई बैठक के बारे में फडणवीस ने बताया कि इसमें तीन कानूनों के लागू किए जाने से जुड़ी संस्थागत और ढांचागत तैयारियों, अबतक नई धाराओं में दर्ज मामलों और उनकी प्रगति की समीक्षा की गई है।

वहीं न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर आरबीआई की रोक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन आरबीआई ने एक नियामक होने के नाते जरूरी होने पर निर्णय लिया होगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.