Kolkata: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के दोषी आरोपी को आज मिलेगी सजा

रेप और हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संजय रॉय की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा अपराधी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए।

32

कोलकाता (Kolkata) के चर्चित आरजी कर बलात्कार-हत्याकांड मामले (RG Kar Rape-Murder Case) में सोमवार (20 जनवरी) संजय रॉय (Sanjay Roy) को सजा (Punishment) सुनाई जाएगी। गौरतलब है कि 18 जनवरी को सियालदह कोर्ट (Sealdah Court) ने महिला प्रशिक्षु डॉक्टर (Female Trainee Doctor) से बलात्कार और हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी (Guilty) करार दिया था। संजय रॉय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी ठहराया गया है।

रेप और हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संजय रॉय की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा अपराधी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए। भले ही वह सजा फांसी की ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे को सजा सुनाई जाती है तो उन्हें दुख जरूर होगा, लेकिन वह कोर्ट के फैसले को नियति मानकर स्वीकार करेंगी। रॉय की मां ने कहा कि वह खुद एक महिला हैं और तीन बेटियों की मां हैं। वह उस जूनियर डॉक्टर की मां का दर्द महसूस कर सकती हैं। उन्होंने अपने बेटे संजय की सजा के बारे में कहा कि अगर कोर्ट उसे फांसी पर चढ़ाने का आदेश देता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 8.26 करोड़ के पार, संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

क्या है आरजी कर रेप और हत्या मामला?
बता दें कि पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर सरकारी अस्पताल के सेमिनार रूम में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर मृत पाई गई थी। उसके बाद पूरे देश में जनाक्रोश भड़क उठा था। इस अपराध में कोलकाता पुलिस के स्वयंसेवक संजय रॉय को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में पूरी हुई थी। इस मामले में शनिवार को फैसला आया।

आरोपी संजय रॉय ने क्या कहा?
18 जनवरी को जब कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी ठहराया तो संजय रॉय ने कहा कि वह निर्दोष है। संजय रॉय ने कहा कि अगर उसने अपराध किया होता तो उसकी रुद्राक्ष की माला अपराध स्थल पर जरूर मिलती। पश्चिम बंगाल पुलिस में स्वयंसेवक के तौर पर काम करने वाले संजय रॉय ने कहा कि डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में उसे झूठा फंसाया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.