अग्निपथ योजना के विरोध में 16 जून को वाराणसी के सिधवलिया स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के कोच में आग लगाने वाला मुख्य आरोपित पप्पू कुमार सिंह उर्फ रवि रंजन रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे के हत्थे चढ़ गया। रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर 2 जुलाई को रेल मजिस्ट्रेट सोनपुर के सामने प्रस्तुत किया।
अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे छात्रों एवं प्रदर्शनकारियों ने गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्टेशन पर 16 जून को खड़ी ट्रेन के कोच में आग लगा दी थी। इस मामले में छानबीन तकनीकी साक्ष्य के आधार मुख्य आरोपित पप्पू कुमार सिंह उर्फ रवि रंजन की पहचान हुई। इसके बाद सीवान के रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरपीएफ सीवान, थावे, जीआरपी थावे एवं जीआरपी सीवान की संयुक्त टीम ने गोपालगंज के मोहम्मदपुर गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया।
150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक सिधवलिया प्रभाशंकर प्रसाद दीपक की शिकायत पर 100 से 150 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस थाना थावे में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रेल कोच में आग लगाने की बात को स्वीकार किया है।