पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ शहर के आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने उनके ही नाम पर रंगदारी की मांग करने वाले आरोपित को वेश बदलकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार पिंपरी-चिंचवड़ में आरोपित रोषल बागल खुद को आईपीएस अधिकारी विश्वास नागरे पाटील तथा कृष्ण प्रकाश का नजदीकी मित्र बताकर लोगों से रंगदारी वसूल रहा था। यह जानकारी मिलने के बाद कृष्ण प्रकाश ने वेश बदलकर एक सामान्य नागरिक के रूप में आरोपित से तथाकथित जमीन का मामला सुलझाने के लिए संपर्क किया।
ये भी पढ़ें – रूस को बाइडन की चेतावनी, यूक्रेन की मदद को लेकर कही ये बात!
इस तरह दबोचा गया आरोपी
जिसके बाद आरोपित ने उनसे आईपीएस ऑफिसर कृष्ण प्रकाश के नाम पर ही दो लाख रुपये मांगे और होटल में लेन-देन की बात पक्की हो गई। होटल में टेबल पर वेश बदलकर आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश आरोपित के सामने बैठे और उन्होंने आरोपित को पहले तय सौदे के तहत दो लाख रुपये दिए। जैसे ही आरोपित ने रुपये लेकर उसे बैग में रखना चाहा, कृष्ण प्रकाश ने उसे अपना परिचय दिया और सादे वेष में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।