ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू विरोधी गतिविधियां सामने आई हैं। 29 जनवरी को मेलबर्न में फेडरेशन चौक पर खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह कार्यक्रम रखा गया था। इसके विरोध में भारतीय लोगों ने तिरंगा लेकर यात्रा का आयोजन किया। इससे नाराज खालिस्तानियों ने हिंदुओं को तलवार लेकर धमकाते दिखे।
इस पूरी घटना को शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है। हिंदू संगठन के लोग शांतिपूर्ण ढंग से तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। इसी दौरान खालिस्तान समर्थक पहले झंडा लहराते हैं और फिर तलवार लेकर उनका पीछा करते हैं।
Sword wielding Khalistani runs towards Australian Hindus carrying the Tiranga at Khalistani event at Federation Square today. pic.twitter.com/PPSvFKO766
— Australian Hindu Media (@austhindu) January 29, 2023
ऑस्ट्रेलियाई हिंदू मिडिया ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगा यात्रा निकाल रहे भारतीयों पर हमला किया। हमला फेडरेशन चौक पर किया गया। खालिस्तान समर्थकों ने निहत्थे भारतीयों पर हमला किया। विक्टोरिया पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोकने मे असफल रही।
30-40 armed Khalistanis,with specially designed weapons,from 2 fronts,attacked unarmed Indians walking peacefully with flags at Federation Square today.Disgraceful incompetence of @VictoriaPolice & @FedSquare in allowing this terror-linked cult to practice their brand of violence pic.twitter.com/sMiWCGIDEL
— Australian Hindu Media (@austhindu) January 29, 2023
बढ़ रही है हिदू विरोधी गतिविधियां
ऑस्ट्रेलिया में हिंदू और हिंदू धर्मस्थल काफी दिनों से खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर रहे हैं। पिछले 20 दिन में उन्होंने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की है। ऑस्ट्रलिया सरकार और पुलिस उन्हें भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाने से रोकने में असफल रही है। समझा जाता है कि उसे खालिस्तान समर्थकों का परोक्ष सपोर्ट प्राप्त है।