Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में हुई मृतकों की पहचान, गहन जांच में जुटी पुलिस

जलगांव में ट्रेन की चपेट में आने से 19 यात्रियों की मौत हो गई। ये यात्री इमरजेंसी चेन खींचकर पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे थे।

52

पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना (Pushpak Express Accident) में मारे गए 12 लोगों में से सात की पहचान हो गई है। इनमें से चार नेपाल से हैं। इसलिए पुलिस (Police) अब इन मृतकों (Dead) के परिजनों से संपर्क कर रही है। बुधवार (22 जनवरी) के करीब 5 बजे अफवाह फैली कि जलगांव (Jalgaon) में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लग गई है। इसलिए लोग एक्सप्रेस से कूद पड़े और दूसरी पटरी से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस (Karnataka Express) ने इन लोगों को टक्कर मार दी। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए।

पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पहचाने गए मृतकों में से चार नेपाल के हैं। इनमें से तीन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इस दुर्घटना में घायल हुए 10 लोगों का पचोरा के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें – Mumbai: घुसपैठिया बांग्लादेशी महिला ने लड़की बहिन योजना का उठाया लाभ, वकील ने किया दावा

नेताओं ने जताया दुख
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

मृतकों के नाम

  • कमला नवीन भंडारी, उम्र 42, निवासी – नेपाल
  • लच्छीराम कन्नू पाशी, उम्र 40, – नेपाल
  • नसरुद्दीन बदुद्दीन सिद्दीकी, उम्र19, – उत्तर प्रदेश
  • हिमु नंदराम विश्वकर्मा, उम्र 10, नेपाल
  • इम्तियाज अली, उम्र 35, उत्तर प्रदेश
  • बाबू खान, उम्र 27, उत्तर प्रदेश
  • जयकला बटे जयकाडी, उम्र 80, नेपाल (महिला)

पुलिस जांच में जुटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों का जलगांव के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच, रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने अस्पताल जाकर घायलों से पूछताछ की। घायलों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं। यह घटना कैसे घटी? यह अफवाह किसने फैलाई? पुलिस ने पूछताछ की कि एक्सप्रेस की चेन किसने खींची। पुलिस अफवाह फैलाने वाले चाय विक्रेताओं और चेन खींचने वालों की भी तलाश कर रही है।

ट्रेन दुर्घटनास्थल से कब रवाना हुई?
जलगांव जिला सूचना अधिकारी युवराज पाटिल ने बताया कि इस दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटनास्थल से मात्र 15 मिनट में ही रवाना हो गई, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस को दुर्घटना के 20 मिनट के भीतर ही हटा दिया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.