Doctors Protest: कोलकाता से शुरू हुए व्यापक विरोध की आग उत्तर प्रदेश तक पहुंची, हड़ताल पर रेजिडेंट डॉक्टर

पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टरों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

127

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज (RG Medical College) में महिला डॉक्टर (Female Doctor) के साथ हुए बलात्कार (Rape) और हत्या (Murder) के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने मंगलवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। राज्य के पांच हजार से अधिक रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया और ममता सरकार के तहत महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और अपराधों पर अपनी नाराजगी जताई।

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेजीडेंट डाक्टरों ने मंगलवार की सुबह के वक्त हड़ताल कर दी। इससे मरीजों व उनके परिजनों को खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ा है। आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं पर असर ना पड़े, इसके लिए सीनियर डाक्टरों के ऊपर कार्य का दायित्व बढ़ा दिया गया।

यह भी पढ़ें – Supreme Court: सीएम केजरीवाल की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने दी तारीख, अब इस डेट को होगी सुनवाई

किंग जार्ज मेडिकल कालेज की तरह ही लोहिया संस्थान व संजय गांधी पीजीआई में भी कोलकाता केस का खासा असर दिखाया दिया। जहां रेजीडेंट डाक्टरों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और कार्य बहिस्कार कर अपनी नाराजगी जतायी। इस दौरान चिकित्सा सेवा अधिकारियों ने उनसे बातचीत कर कार्य पर वापस लौटने की अपील की।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में दूसरे दिन भी रेजीडेंट डाक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा। रेजीडेंट डाक्टरों ने सरकार से तत्काल ही डाक्टरों के हित में आवश्यक निर्णय लेने की मांग की। जिससे डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। गोरखपुर के रेजीडेंट डाक्टर विशाल ने कहा कि डाक्टर अपने को असुरक्षित मानकर प्रदर्शन कर रहे है। सरकार विश्वास दिलाये कि डाक्टरों की सुरक्षा पुष्ट है।

मंगलवार की सुबह से आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में डाक्टरों की हड़ताल का खासा असर देखने को मिला। डाक्टरों ने दो घंटे तक कार्य रोके रखा, इससे मरीज और उनके परिजनों को बेहद कठनाईयों को सामना करना पड़ा। इस अवसर पर सीनियर डाक्टरों की ओर से ओपीडी सेवा को सम्भाला गया।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों झांसी, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी इत्यादि के चिकित्सकीय संस्थानों, मेडिकल कालेजों में डाक्टरों ने कार्य रोककर, प्रदर्शन किया है। रेजीडेंट डाक्टरों ने हड़ताल की घोषणा भी है। कोलकाता की घटना पर डाक्टरों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान ओपीडी सेवा पूरी तरह से प्रभावित हुई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.