केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली (Delhi) का बजट सत्र (Budget Session) (सोमवार) 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि मंगलवार 25 मार्च को विधानसभा (Assembly) में बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का यह बजट सत्र 24 से 28 मार्च तक चलेगा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नई सरकार में वित्त विभाग (Finance Department) का कार्यभार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) संभाल रही हैं।
इस सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे खीर सेरेमनी से होगी। सीएम रेखा गुप्ता सभी को खीर खिलाकर बजट सत्र की शुरुआत करेंगी। आज विधानसभा में डीटीसी पर सीएजी की रिपोर्ट भी पेश की जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Chattisgarh: बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, ‘इतने’ लाख रुपये का इनाम था घोषित
विकसित दिल्ली
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि बजट लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित होगा और इसमें रोजगार सृजन के प्रावधान होंगे। सीएम ने बताया है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ के सपने को पूरा करे।
बजट में क्या होगा खास?
दिल्ली के बजट को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भाजपा सरकार का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जल निकासी पर केंद्रित होगा।
महिला समृद्धि योजना पर हो सकता है ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में महिला समृद्धि योजना को लेकर भी खास ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी ने वादा किया था कि इसके तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये मिलेंगे। दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। हालांकि, अभी तक लाभार्थियों का पंजीकरण शुरू नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community