राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रात से हो रही बारिश (Rain) आज सुबह हजारों कामकाजी लोगों के लिए आफत बन गई। विभिन्न इलाकों (Various Areas) में हुए जलभराव (Waterlogging) से एक बार फिर याातायात व्यवस्था (Traffic System) चरमरा गई। साथ ही दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। हालांकि झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है।
इस बारिश में खासकर दोपहिया वाहनचालकों को जलभराव में खासी दिक्कत हुई। रास्ते में दोपहिया वाहन बंद हो गए। आईटीओ में तो कमर तक पानी भरा हुआ है। डीटीसी बसों की लंबी कतार लगी हुई है। नजफगढ़, द्वारका, तिलक नगर और राजौरी गार्डन में भारी जलभराव है।
This is Delhi in just one hour of rain ..
I am sure AAP gang will blame Haryana or UP for this too 🤣
Hello @nytimes , this is the world class governance of @ArvindKejriwal who has turned Delhi to Venice #DelhiRains #Delhi #AAPRuinedDelhi pic.twitter.com/vfWFjvTZD5
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 28, 2024
यह भी पढ़ें- Karnataka Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 13 लोगों की मौत
जखीरा अंडरपास के नीचे बसें रुकी हुई हैं
नई दिल्ली के मिंटो रोड में भी पानी भर गया है। इसके चलते मिंटो रोड की तररफ जाने वाले सारे वाहन कुछ देर के लिए रोक दिए गए। ओखला, जामिया नगर, संगम विहार, खानपुर, पुल प्रह्लादपुर, सरिता विहार आदि इलाकों में जलभराव से स्थिति खराब है। यमुनापार के पूर्वी दिल्ली के इलाकों तेज बारिश के चलते सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास जलभराव है। जखीरा अंडरपास के नीचे बसें रुकी हुई हैं। पम्प से पानी निकाला जा रहा है। लालकिला के आसपास मुख्य सड़कों पर जलभराव के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
बड़ी संख्या में लोग जाम में फंसे
आईटीओ, आश्रम, आनंद विहार, लाजपतनगर और चिल्ला बॉर्डर में लंबा जाम है। पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर कड़कड़डूमा से आईटीओ तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लक्ष्मी नगर, ललिता पार्क, गीता कॉलोनी, गाजीपुर, मयूर विहार, पटपड़गंज, गांधी नगर, कृष्णा नगर, लाल क्वार्टर,शाहदरा, सीलमपुर, नंदनगरी, भजनपुरा, वज़ीराबाद, तिमारपुर तक जाम है। बुराडी, नत्थूपुरा, आजादपुर, रोहतक रोड के आसपास के इलाके में बारिश के कारण काफी देर तक जाम रहा। करोलबाग, पहाड़गंज और कश्मीरी गेट में बड़ी संख्या में लोग जाम में फंसे हुए हैं। एम्स, ग्रीन पार्क, ओखला, निजामुदीन, बदरपुर, खानपुर, देवली, नजफगढ़, संगम विहार, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, धौलाकुआं, महिपालपुर, सरिता विहार, भीकाजी कामा प्लेस, दिल्ली कैंट और कालकाजी में भी जाम से हालात खराब हो गए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community