नई दिल्ली के बाहरी जिले की साइबर सेल ने ईमेल हैक कर क्रेडिट कार्ड में सेंध लगाने वाली एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। युवती कॉल सेंटर में काम कर चुकी है और वहां से ठगी का गुर सीखने के बाद वारदात को अंजाम दे रही थी। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने दो सिम कार्ड और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
डीसीपी समीर शर्मा ने 23 मार्च को बताया कि आरोपितों की पहचान मोहन गार्डन निवासी सूरज सिंह राठौर और 21 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। निहाल विहार निवासी रवि यादव साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। जिसमें उसने बताया कि उसके दो बैंकों के क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी के लेनदेन के समय शिकायतकर्ता की ईमेल से छेड़छाड़ की गई थी। इसके जरिए आरोपितों ने शिकायतकर्ता के आईपी एड्रेस प्राप्त किए थे।
ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के तीन मददगार चढ़े पुलिस के हत्थे, ये हैं आरोप
छापा मारकर दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की तकनीकी जांच शुरू की और संदिग्ध मोबाइल नंबरों के जरिए आरोपितों की पहचान कर ली। जिनके इंटरनेट का इस्तेमाल शिकायतकर्ता के जीमेल खाते तक पहुंचने के लिए किया गया था। पुलिस मोबाइल फोन की तकनीकी निगरानी कर मोहन गार्डन और उत्तम नगर में छापा मारकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पड़ोसी और दोस्त
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित पड़ोसी और दोस्त हैं। युवती ने खुलासा किया कि वह एक कॉल सेंटर में काम कर चुकी है। जहां उसने हैकिंग करना सीखा। उसने कम समय में पैसे कमाने के लिए अपने दोस्त सूरज सिंह राठौर के साथ मिलकर लोगों के क्रेडिट कार्ड हैक करने की साजिश रची। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अब तक कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं।
बढ़ता साइबर क्राइम चिंता का विषय
छोटी से छोटी चीज के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल होने लगा है, काम से सुविधा के साथ हो जाता है लेकिन साइबर फ्रॉड या फिर बढ़ते साइबरक्राइम केस चिंता का विषय बन गया है। आजकल शायद ही किसी के पास स्मार्टफोन नहीं हो, दिन प्रतिदिन भले ही फोन्स और भी ज्यादा स्मार्ट होते जा रहे हों, बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आपको ढेर सारी सुविधाएं दे रहे हों, लेकिन कुछ फ्रॉड्स या कहें हैकर्स की वजह से स्मार्टफोन पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में फोन की सिक्योरिटी यूजर्स के लिए एक बड़ी चिंता बन गई है। हालांकि, थोड़ी सी सावधानी और कुछ जरूरी टिप्स आपके स्मार्टफोन्स को सुरक्षित रख सकती हैं और हैकिंग के खतरे से बचाने का भी काम कर सकते हैं।
ऐसे करें स्मार्टफोन उपयोग
आमतौर पर हम से कई लोग उन एप्लीकेशन्स के लिए पासवर्ड सेव कर देते हैं, जिनका हम नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इससे साइन-इन करना आसान हो जाता है और तेज भी हो जाता है। इसके अलावा पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में भी उसका पता लगाने में समय नहीं लगता है। हालांकि, थोड़ी सी सुविधा कई बार बाद में बड़ी परेशानी का सबब हो सकती है। इसलिए स्मार्टफोन यूजर्स को रखना पड़ेगा, बहुत सारी बातों का ध्यान।