Chhattisgarh:  ‘महतारी वंदन याेजना’ धोखाधड़ी मामले में सनी लियोनी की आई प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर व्यक्त की अपनी भावना

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर 'महतारी वंदन योजना' की राशि जारी होने के मामले में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्र‍िया दी है।

119

Chhattisgarh में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि जारी होने के मामले में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्र‍िया दी है।

सनी लियोनी ने 24 दिसंबर को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है कि, ”ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर एक फर्जीवाड़े की घटना छत्तीसगढ़ में घटी है। महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती हूं, साथ ही पूरा भरोसा दिलाती हूं कि जांच में अगर एजेंसी को किसी तरह की जरूरत होगी, तो मैं उसका पूरा सहयोग करूंगी।”

यह है मामला?
उल्‍लेखनीय है क‍ि, छत्तीसगढ़ में गत द‍िनों बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ फर्जी तरीके से बस्‍तर का युवक वीरेन्द्र कुमार जोशी उठा रहा था, ज‍िसके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

इस प्रकरण में गंभीर लापरवाही बरतने के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने के साथ पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित किया गया है। तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.