महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बार्शी के भाजपा समर्थित विधायक राजेंद्र राऊत को फेसबुक पर लाइव जान से मारने की दी गई धमकी ने राज्य की राजनीति से लेकर पुलिस विभाग तक तूफान खड़ा कर दिया है। बजट सत्र के दौरान 8 मार्च को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने यह मुद्दा उठाते हुए विधान सभा अध्यक्ष से राउत को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
फडणवीस ने सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र के लिए यह शर्मनाक है कि खुद को मुंबई का बाबा बताकर नंदू उर्फ बाबा पाटील एक विधायक को इस तरह की फेसबुक पर लाइव धमकी दे रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। फडणवीस ने अध्यक्ष को विशेष रुप से इस मामले में दखल देने की मांग की और कहा कि आप हमारे कस्टोडियन है और यह मांग मैं आपसे कर रहा हूं। फडणवीस की इस मांग पर अध्यक्ष ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कौन है नंदू उर्फ बाबा पाटील?
सोलापुर जिले के बार्शी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राजेंद्र राऊत को यह धमकी देने वाले इस आरोपी का नाम नंदू उर्फ बाबा पाटील है। उसके खिलाफ सोलापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। वह नवी मुंबई के पनवेल का रहनेवाला है। देवेंद्र फडणवीस ने सत्र में इस मामले को उठाते हुए कहा कि खुद को मुंबई का बाबा बताते हुए नंदू पाटील विधायक राजेंद्रॉ राउत को नेताओं के नाम पर फेसबुक पर लाइव धमकी देता है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। यह बहुत ही शर्मनाक बात है।
ये भी पढ़ेंः महंगाई मार गई : ईंधन के मूल्य पर राज्यसभा में हुआ ऐसा…
शिवसेना नेता का लिया नाम
सोलापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के मुताबिक नंदू उर्फ बाबा पाटील ने अपनी धमकी में कहा है कि शिवसेना नेता भाऊसाहेब आंधलकर के विरोध में राजनीति की तो तुम्हें मुंबई से बाहर नहीं निकलने दूंगा। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र राऊत के साथ ही उसने नगरसेवक अमोल चव्हाण को भी धमकी दी है। धमकी में नंदू उर्फ बाबा पाटील ने कहा है कि अगर तुम मुंबई आओगे तो तुम यहां से बाहर नहीं जा पाओगे। उसने कहा है कि शिवसेना नेता भाऊसाहब अंधालकर के खिलाफ किसी तरह की राजनीति की या उन्हें किसी तरह से परेशान करने की कोशिश की तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ूंगा। यह मेरा खुला चैलेंज है।
ये भी पढेंः मिथुन चक्रवर्ती ने थामा भाजपा का झंडा, बनाये जा सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार!
बार्शी आकर मारने की धमकी
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने विधायक राउत को बार्शी आकर भी मारने की धमकी दी है। उसने धमकी में कहा है कि मैं बार्शी आकर तलवार नचाऊंगा और तुम मेरे विरोध कितने भी पुलिस लगाओ, अपने कार्यकर्ताओं को लगाओ, मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। अगर तुम 10 पुलिस अपने साथ रखोगे तो भी मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।