राजस्थान में हिंदुओं की हत्या पर बिफरी भाजपा, गहलोत सरकार को दी यह चेतावनी

उदयपुर में हिंदू युवक की हत्या को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।

102

उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि राजस्थान हालात और बहुसंख्यक हिंदुओं की हत्याएं कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है।

28 जून को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो वारदात हुई, वह काफी गंभीर है। इसमें देश के प्रधानमंत्री पर तक हमला करने की बात कही गई, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

उदयपुर हत्याकांड पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि उदयपुर में दिनदहाडे़ इस तरह की वारदात करना केवल एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में पीएफआई और दूसरे आतंकवादी संगठनों का कांग्रेस के संरक्षण में आना जाना हुआ है। इस बारे में ठीक से पड़ताल की जाए तो इनके तार निश्चित रूप से आतंकवादी संगठनों से जुड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है शर्मनाक है, वीभत्स है। इस घटना के कारण उदयपुर समेत पूरा राजस्थान उद्वेलित है।

सरकार को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि राजस्थान के समग्र समाज को यह समझने की आवश्यकता है कि यह हमला केवल कन्हैयालाल पर नहीं, पूरे हिंदू समाज पर है, यदि सिलसिला रुका नहीं तो राजस्थान की जनता कानून व्यवस्था को लेकर 2023 का इंतजार नहीं करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.