बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में नगर थाना क्षेत्र के वाजितपुर में राम विवाह पंचमी (Ram Vivah Panchami) के अवसर पर निकाली जा रही झांकी पर मस्जिद (Mosque) में बैठे उपद्रवियों (Rioters) ने पथराव (Stone Pelting) कर दिया। देखते ही देखते कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात जब बाजितपुर से विवाह पंचमी के अवसर पर झांकी निकाली जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पथराव और लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिया।
एक पक्ष दूसरे पक्ष के आमने-सामने आ गया और जमकर लाठीचार्ज और पथराव हुआ। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। इलाके में अभी भी तनाव है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। दरभंगा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नगर थाना के बाजितपुर इलाके में की गई है।
#WATCH | Bihar: Security heightened in Darbhanga after a clash broke out between two groups during Ram Vivah tableau taken out in Tarauni village.
There was some argument between two communities over something and then the matter got worse. The situation was controlled in time.… pic.twitter.com/nxnNVdZv2A
— ANI (@ANI) December 7, 2024
यह भी पढ़ें – Mega Block: मुंबईकरों घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, रविवार को मध्य और हार्बर पर रहेगा मेगाब्लॉक
मस्जिद में बैठे लोगों ने किया पथराव
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले बीस सालों से भी ज्यादा समय से यहां राम विवाह का झांकी निकाला जाता है। ऐसा उपद्रव पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन इस बार जैसे ही जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा, अचानक पथराव शुरू हो गया।
जांच की जा रही है
प्रशासन का दावा है कि दरभंगा में पथराव के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हिंसा क्यों भड़की? आखिर वे लोग कौन हैं? जो मिथिला में राम विवाह की झांकी पर पथराव कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस अब पथराव करने वालों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community