Mumbai: उद्योगपति रतन टाटा को धमकी देने वाला निकला मानसिक पीड़ित, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की जान को खतरा होने की बात कहते हुए रतना टाटा की सुरक्षा बढ़ाए जाने की चेतावनी दी थी

1072

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा (industrialist Ratan Tata) को कथित रूप में मारने धमकी देने वाले को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने कर्नाटक से ढूंढ़ निकाला। कथित आरोपी मानसिक रूप से पीड़ित (mental patient) बताया जा रहा है। आरोपी के बाबत यह भी पता चला है कि रतन टाटा को मारने संबंधी धमकी (Threat) देने के पांच दिन पहले ही यह 35 वर्षीय युवक घर से लापता हो गया था।

रतन टाटा का हाल साइरस मिस्त्री जैसा !
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा की जान को खतरा होने की बात कहते हुए रतना टाटा की सुरक्षा बढ़ाए जाने की चेतावनी दी थी । फोन करने वाले ने रतन टाटा का हाल साइरस मिस्त्री जैसा होने का दावा किया था।

आईपी एड्रेस से आरोपी तक पहुंची पुलिस
इस कॉल के बाद एक्शन में आई मुंबई क्राइम ब्रांच को इसकी शुरुआती जांच में कॉल की लोकेशन पुणे होने की जानकारी मिली। पुणे जाने पर पता चला कि आरोपी घर से पहले से ही लापता है। तत्पश्चात जांच दल ने आईपी एड्रेस के सहारे इसे कर्नाटक से पकड़ लिया। आरोपी की मेडिकल फाइल से उसके सिजोफ्रेनिया का शिकार होने की बात स्पष्ट हो गयी। कथित आरोप को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे पुलिस के हवाले कर दिया ।

यह भी पढ़ें – Pre-Vibrant Gujarat Summit: वैश्विक मंच पर उदाहरण स्थापित कर रही हैं गिफ्ट सिटी, ड्रीम सिटी परियोजनाएं- सीएम गुजरात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.