Kanchenjunga Express accident case: जांच रिपोर्ट जारी, जानिये हादसे के लिए किसे बताया जिम्मेदार

17 जून को सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। एनजेपी स्टेशन से निकलने के बाद मालगाड़ी से टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे की जांच रिपोर्ट जारी की गई है।

89

Kanchenjunga Express accident case में सिर्फ लोको पायलट की गलती से नहीं बल्कि ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम में गलतफहमी की वजह से हुआ। उक्त बातें रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में कही गई है।

दुर्घटना केवल ड्राइवर की गलती से नहीं हुई
रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना न केवल ड्राइवर की गलती से हुई बल्कि ट्रेन प्रबंधन प्रणाली की लापरवाही के कारण भी हुई है। सही मेमो की कमी, सिग्नलिंग प्रणाली में खराबी और पायलट और को-पायलट को उचित प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण दुर्घटना हुई। सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में रेलवे बोर्ड की कड़ी आलोचना की गई है।

Karnataka News: भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा, CM सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप

10 लोगों की हुई थी मौत
उल्लेखनीय है कि 17 जून को सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। एनजेपी स्टेशन से निकलने के बाद मालगाड़ी से टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने घटना की जांच शुरू की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.